Posts

Showing posts from March, 2019
Image
तीन केंद्रों पर जांचीं गईं 17219 कापियां जासं, चंदौली : यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को तीन केंद्रों पर 17219 कापियां जांची गई। एमटीआइसी में डीएलएड की परीक्षा के चलते मूल्यांकन कार्य अन्य दिनों की अपेक्षा धीमा रहा। यहां 6840 कापियां ही जंच सकी। परीक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति न होने से अपेक्षाकृत कापियां जांचने में कमी आ रही है। हालांकि अब तक 47 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। एमटीआइसी में दोपहर ढाई बजे से डीएलएड की परीक्षा थी। दोपहर एक बजे तक यहां इंटर के डेढ़ दर्जन व उसके बाद पांच कक्षों में हिदी, अंग्रेजी, रसायन, भौतिक, जीवन विज्ञान और गणित की कापियां परीक्षकों ने जांची। शाम चार बजे तक यहां 6840 कापियां ही जांची गईं। पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर पालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल की 4352 कापियां जांची गईं। केंद्र प्रभारी महेंद्र पांडेय ने बताया अब तक 35991 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। जबकि 30424 कापियां जांची जानी शेष हैं। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को 108 परीक्षक केंद्र पर उपस्थित हुए। सुबह साढ़े नौ ब

40 कॉपी भी नहीं जांच पा रहे, 60 तक जांचने का मिला आदेश

Image
40 कॉपी भी नहीं जांच पा रहे, 60 तक जांचने का मिला आदेश जो परीक्षक प्रतिदिन 40 कॉपी तक नहीं जांच पा रहे हैं, उन्हें बोर्ड ने 60 कॉपी जांचने का निर्देश जारी किया है। इंटर कॉपी जांच निर्धारित समय में पूरा करने को लेकर बोर्ड ने कॉपी की संख्या के साथ ही समय-सीमा भी बढ़ा दिया है। बोर्ड के इस निर्देश के बाद केन्द्र निदेशक हलकान हैं कि कैसे एक दिन में 60 कॉपियों की जांच पूरी कराई जाए। जिले में गत दो मार्च से ही पांच मूल्यांकन केन्द्रों पर इंटर परीक्षा की कॉपी जांच शुरू है। लेकिन एक सप्ताह बाद भी बड़ी संख्या में परीक्षकों के योगदान नहीं दिया है। इसके कारण कई विषयों की कॉपी जांच अधूरी है। इंटर कॉपी जांच के लिए 15 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशक को निर्देश दिया है कि कॉपी जांच की संख्या बढ़ा दी जाए। अब तक बोर्ड की ओर से प्रतिदिन की कॉपियों की संख्या 40-50 निर्धारित की गई थी। बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 50-60 कर दिया है। कॉपी जांच के लिए 10 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसे बढ़ाकर अब छह बजे तक कर दिया गया है। केन्द्र निदेशकों न